Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 1:55 am

Monday, January 20, 2025, 1:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कश्मीरी युवाओं ने कहा- हम राजस्थान और कश्मीर के पर्यटन के लिए एंबेसेडर का काम करेंगे

Share This Post

वतन को जानों कार्यक्रम के तहत कश्मीरी युवा जोधपुर आए

शिव वर्मा. जोधपुर

कश्मीरी युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक विकास कार्यों में संलग्न करने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम का समापन सत्र राजकीय युवा आवास जोधपुर में शुक्रवार को संसदीय कार्य, विधि और विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

पटेल ने कहा कि कश्मीर के युवा अपनी ऊर्जा और प्रतिभा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। कश्मीर सहित देश के युवा ‘राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम’ के लक्ष्य के साथ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें। उन्होंने कहा विविधता में एकता का केन्द्रीय बिन्दु हमारी भारतीयता है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे न केवल भारत के विविध स्वरूप को समझ सकते हैं, बल्कि अपने कौशल को निखारने का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकारके प्रयास सकारात्मक बदलाव लाएंगे : पटेल

पटेल ने कहा कि गृह मंत्रालय की पहल ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम युवाओं को भारतीय संस्कृति, विकास योजनाओं और विविधता से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस प्रकार के प्रयास कश्मीर के युवाओं को सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कश्मीरी युवाओं ने सूर्यनगरी के ऐतिहासिक स्थल मेहरानगढ़, ओसियां के मंदिर समूह सहित सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कर हमारे प्रदेश कला और संस्कृति के समझने का प्रयास किया है।

युवाओं से किया संवाद, अनुभव जाने

संसदीय कार्य मंत्री ने युवाओं से संवाद कर उनके अनुभव जाने। कश्मीर से आए युवाओं ने एक स्वर में कहा हम राजस्थान और कश्मीर के पर्यटन के लिए एम्बेसडर के रूप में कार्य करेंगे। इस कार्यक्रम में युवाओं को भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा युवाओं को भविष्य की संभावनाओं और अवसरों के संबंध में कैरियर काउंसलिंग की गई। कार्यक्रम में कश्मीर के छः जिलों अनंतनाग, श्रीनगर, कुपवाड़ा, बारामूला, बड़गाम और पुलवामा से चयनित 132 युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी, मंगलराम जाखड़, मधु यादव, खिंवराज जांगिड़, जगदीश देवासी सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment