सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बस स्टैंड के पास राजपूत सभा भवन में रविवार को दर्जनों ग्रामीणों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जयंती मनाई।
484 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बहादुर सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप स्वतंत्रता के लिए जीवन पर लड़ते रहे वहीं ढगलचंद आर्य ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला। चंदनसिंह शेखावत में महाराणा प्रताप द्वारा स्वतंत्रता को लेकर किए गए संघर्ष को ऐतिहासिक बताया। इस दौरान पीयूष बना घोड़ावट, अजीतसिंह मालावास, भंवरसिंह राजावत, दुर्गाराम सुथार, राम अवतार दाधीच, योगेश दाधीच, प्रवीण दाधीच भाणु, भीरदाराम टाक, पुखराज प्रजापत, कालुसिंह, दुर्गासिंह व रविन्द्रसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
