DK Purohit. Jodhpur
A young man from Jaisalmer has sent Elon Musk a formula to run a train with magnetic energy. This person did research on running a train with magnetic energy for 28 years. He sent his idea to many scientists of the Indian government, but all the scientists rejected his idea and said in their reply that the energy released from the magnet will be very low, due to which it will not be possible to run a train. But this person did not give up and has now sent his formula to the world’s richest person, Elon Musk. If Elon Musk starts working on this young man’s idea, then a revolutionary era will begin in the world. It is worth noting that this reporter had published news in Dainik Bhaskar Jaisalmer in 2005 on this person’s idea of running a train with magnets, but even then this young man’s idea was taken lightly. Now this young man has sent his idea to the world’s richest man, Elon Musk.
क्या इलॉन मस्क चुंबक से चलने वाली ट्रेन बनाएंगे? जैसलमेर के युवक ने भेजा मस्क को चुंबक से चलने वाली ट्रेन का आइडिया
डीके पुरोहित. जोधपुर
जैसलमेर के एक युवक ने इलॉन मस्क को चुंबकीय ऊर्जा से ट्रेन चलाने का फॉर्मूला भेजा है। इस व्यक्ति ने 28 साल तक चुंबकीय ऊर्जा से ट्रेन चलाने पर रिसर्च किया। उसने अपने आइडिया भारत सरकार के कई वैज्ञानिकों को भेजे मगर सभी वैज्ञानिकों ने उसके आइडिया को खारिज कर दिया और अपने पत्रोत्तर में कहा कि चुंबक से निकलने वाली ऊर्जा काफी कम होगी, जिससे ट्रेन चलाना संभव नहीं होगा। मगर इस व्यक्ति ने हार नहीं मानी और अब अपना फार्मूला दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति इलॉन मस्क को भेजा है। अगर इलॉन मस्क ने इस युवक के आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया तो दुनिया में एक क्रांतिकारी युग की शुरुआत होगी। गौरतलब है कि इस व्यक्ति के चुंबक से ट्रेन चलाने के आइडिया पर इस रिपोर्टर ने 2005 में दैनिक भास्कर जैसलमेर में समाचार प्रकाशित किए थे, मगर तब भी इस युवक के आइडिया को हल्के में लिया गया। अब इस युवक ने अपना आइडिया दुनिया के सबसे अमीर आदमी इलॉन मस्क को भेजा है।
