Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 2:44 pm

Wednesday, January 15, 2025, 2:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024-25 के तहत हर साल 1 लाख नई छात्रवृत्ति दी जाएगी

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024-25 के तहत हर साल एक लाख नई छात्रवृत्ति दी जाएगी। ये छात्रवृत्तियां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले होनहार छात्रों को दी जाती हैं।  छात्रवृत्ति सालाना 12,000 रुपये (यानी हर महीने 1,000 रुपये) की होती है। ये छात्रवृत्ति 12वीं कक्षा पास करने तक हर साल मिलती रहती है। पैसे देने के लिए सरकार सालाना बजट से मंजूरी देती है।
यह पैसा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को दिया जाता है। SBI इस योजना को चलाने वाली बैंक है। यह बैंक छात्रवृत्ति की रकम सीधे छात्रों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजती है।

जिन छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी उन्हें बैंक खाता खुलवाना होगा। खाता SBI में खुलवाना ज्यादा अच्छा रहेगा, लेकिन किसी भी सरकारी बैंक या किसी भी अनुसूचित बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है, बशर्ते उस बैंक में कोर बैंकिंग की सुविधा हो।

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता 

नए आवेदन के लिए
-आपके माता-पिता की कुल आय (सभी स्रोतों से) ₹3,50,000 प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।
-आप एक नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहे हों और सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल में 9वीं कक्षा में दाखिला ले रहे हों।
-राष्ट्रीय माध्यम-सह-योग्यता छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चयन के लिए राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा एक अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी।
-छात्रवृत्ति पाने के लिए कक्षा 8वीं के दौरान आयोजित होने वाली चयन परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को कक्षा 7वीं की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5% की छूट) प्राप्त करने होंगे।

छात्रों के चयन की प्रक्रिया

हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश 8वीं कक्षा के छात्रों को चुनने के लिए अपनी अलग परीक्षा आयोजित करेगा। इस राज्य स्तरीय परीक्षा में दो भाग हो सकते हैं:

(I) मानसिक योग्यता परीक्षा (MAT), अवधि 90 मिनट:
यह परीक्षा 90 मिनट की होती है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। ये प्रश्न तर्क और आलोचनात्मक सोच जैसी चीजों को जांचने के लिए बनाए जाते हैं। उदाहरण के लिए, सवाल समानता, वर्गीकरण, नंबरों की श्रृंखला, आकृतियों को पहचानना या छिपी हुई चीजों को ढूंढने पर हो सकते हैं।

(2) शैक्षिक अभिरुचि परीक्षा (SAT), अवधि 90 मिनट:
यह भी 90 मिनट की परीक्षा होती है और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। ये प्रश्न विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित जैसे विषयों पर आधारित होते हैं, जो छात्रों को 7वीं और 8वीं कक्षा में पढ़ाए जाते हैं।

छात्रों के चयन के लिए, निम्नलिखित शर्तें लागू होंगी

-दोनों परीक्षाओं (MAT और SAT) को मिलाकर छात्रों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने चाहिए।
-अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए यह कटऑफ 32% अंक होगा।
-छात्रवृत्ति के लिए चयन के समय, छात्र को कक्षा 8वीं की परीक्षा में कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना होगा। -अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5% की छूट होगी।
-छात्रों को योजना में उल्लिखित अन्य पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज
छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचीः
-कक्षा 7 की मार्कशीट (सिर्फ सरकारी स्कूलों की)
-जाति प्रमाण पत्र (आवश्यक)
-माता-पिता की आय प्रमाण पत्र (आवश्यक)
-विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-निवास प्रमाण पत्र

संपर्क सूत्र
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
वेबसाइट – https://scholarships.gov.in/

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment