Explore

Search

Monday, December 30, 2024, 10:30 pm

Monday, December 30, 2024, 10:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आस्था और विश्वास के साथ होते है सभी कार्य : विधायक मेघवाल

Share This Post

रामदेव मंदिर में भजन संध्या संपन्न

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

पटेल नगर रोड स्थित न्यू बाबा रामदेवजी के मंदिर में गुरुवार बीती रात्रि को एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें जोधपुर के प्रसिद्ध कलाकार विक्की मनचला एंड पार्टी ने मां मने घोड़लियो मंगवाए मारी मां मने घोड़लियो मंगवाय…,खम्मा खम्मा ओ अजमाल जी रे कंवरा.., आजा म्हारा वीर रामदेव…, पिछमी धरा सु पीर जी पधारिया… मोनू भाई गोस्वामी बाड़मेर सहित विभिन्न भजन कलाकारों ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियाँ दी।

वहीं विभिन्न कलाकारों ने हनुमान जी की झांकी, राम लक्ष्मण की झांकी, बाबा रामदेव व गणेश जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल कलरु ने संबोधित करते हुए कहा कि आस्था और विश्वास के चलते सभी कार्य अच्छी तरह से पूर्ण होते है। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे मोहनलाल कटारिया, प्रमुख उद्यमी प्रभुदयाल शर्मा, अब्दुल सत्तार खान ठेकेदार व महामंडलेश्वर ओम आचार्य रहे। वही बाबा रामदेव सेवा समिति बोरुंदा ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहना कर अभिनंदन किया। इस दौरान पुजारी उदाराम रामचंद्र जयपाल, नेमाराम सोलंकी, पुखराज प्रजापत, हनुमानराम, छोटूराम जुरिया, पुखराज प्रजापत, कबीर कुरैशी, माधाराम मेघवाल, मदनलाल कामड़, भगवान राम, गजेंद्र टाक, सुखदेव जुरिया, हनुमान सोलंकी व जियाराम सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment