पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति जोधपुर की ओर से पाल रोड, अरिहंत नगर स्थित समिति भवन में समिति अध्यक्ष रामदीन शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन एवं समिति के ‘जांगिड़ कालदर्शक पंचांग कैलेण्डर 2025’ का विमोचन हुआ।
समिति की महिला उपाध्यक्ष नलिनी राजोत्या ने बताया कि सम्मान समारोह में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान की नवनियुक्त महिला अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) रेणु जांगिड़ एवं नव चयनित सहायक प्रोफेसर डॉ. कौशल मांडण का समिति द्वारा साफा, माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार व सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) चुनाराम सुथार, प्रोफेसर (डॉ.) रेणु जांगिड़ एवं फ्लाइट लेफ्टिनेंट मगेन्द्र कुमार जांगिड़ ने उपस्थित छात्रावास के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कैरियर चयन एवं तैयारी हेतु मार्ग निर्देशित किया।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष उदाराम सुथार, संरक्षक इन्दु शर्मा, मंजुलता शर्मा, कुसुम शर्मा, लालचन्द सोमरवाल, विजेन्द्र जायलवाल, रमेशचंद्र जांगिड़, उत्तम जांगिड़, दयावंती शर्मा, देवेन्द्र जायलवाल तथा छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे। नलिनी राजोत्या ने मंच संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।