Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 2:27 pm

Wednesday, January 15, 2025, 2:27 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित

Share This Post

शुभ मुहूर्त में गाजों बाजों के साथ गणपति स्थापित

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे के सदर बाजार सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज हो गया।
धर्म प्रेमी लोगों ने बताया कि सदर बाजार स्थित नवनिर्मित गणेश मंदिर में 12:15 बजे शुभ मुहूर्त में गाजों बाजों के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं की पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। इसी क्रम में महाजनों के बास, श्रीराम कॉलोनी, पीपली चौराहा व धर्म कांटा क्षेत्र सहित आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। गणेश प्रतिमाओं के समक्ष रात्रि के समय विविध कार्यक्रम व डांडिया नृत्य सहित कार्यक्रम होंगे। समापन के पूर्व भजन संध्या आयोजित होगी समापन के दिन विशाल जुलूस व गाजों बाजों के साथ पीपाड़ जाने वाली सड़क स्थित हरजी नाडे में गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। गणेश प्रतिमा की स्थापना के दौरान लोक कलाकार पूनमचंद दाधीच, भैराराम जोशी, नंदकिशोर टाक, छैलसिंह मेड़तिया, लक्ष्मण भाटी, सतीश अग्रवाल, सुरेन्द्र कच्छावा, अमीत जैन, बक्साराम कच्छावा, रामदेव भंवरिया, गणेश दाधीच, पवन सिसोदिया, विकास डोसी, गजेसिंह मेड़तिया, चन्दनसिंह शेखावत, दुर्गाराम सुथार, सुरेन्द्र वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, कुलदीप आर्य, लक्ष्मण मेघवाल व थानाधिकारी अमीलाल सुथार तथा बद्रीनारायण मीणा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment