राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में अखंड कीर्तन खड़ी सप्ताह समारोह शुरू, सात दिनों तक अनवरत की जाएगी भक्ति
शिव वर्मा. जोधपुर
लोक देवता बाबा रामदेव कलियुग के अवतारी पुरुष है, जो सच्चे मन से बाबा से अरदास करता है बाबा उनकी इच्छा अवश्य पूर्ण करते हैं। यह बात सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज ने रविवार को राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में खड़ी सप्ताह समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने सैकड़ों वर्षों पूर्व छूआछूत रूपी बुराई को मिटाते हुए सभी को गले लगाया था। इस मौके सैनाचार्य ने अनेक लोगों को नशे रूपी बुराई को छोड़ने, पौधे लगाने व जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।
सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि समाजसेवी सुरेश बुगालिया के मुख्य आतिथ्य व महापौर उत्तर कुंती देवड़ा व दक्षिण विनीता सेठ की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में डॉ. रेणू मकवाना, पार्षद सुमन सैन, प्रेरणा माहेश्वरी सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद थी। इससे पूर्व बाबा रामदेव व ठाकुरजी की िवशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान भजन गायक विशालसिंह, मूलाराम सैन, बाबू सैन, उमेश वैष्णव आदि ने भजनों की सरिता बहाई। वहीं आगंतुक अतिथियों का मदन सैन, महावीरसिंह गंठिया, श्याम बाबू, गणपतसिंह राजपुरोहित, नयन चौहान, नरेंद्र पंवार आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत िकया। भदावत ने बताया कि खड़ी सप्ताह अंतर्गत सात दिनों तक अनवरत भजन, कीर्तन, सत्संग, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ कर बाबा की भक्ति की जाएगी। वहीं अखंड धूणी में प्रतिदिन 51 हजार आहुतियां दी जाएगी। सप्ताह की पूर्ण आरती देव झुलनी एकादशी को होगी। इस मौके जुगल जोड़ी मंदिर से उम्मेद भवन स्थित सरोवर तक गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा (रेवाड़ी) निकाली जाएगी।