Explore

Search

Wednesday, April 9, 2025, 4:29 pm

Wednesday, April 9, 2025, 4:29 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में संजीवनी काढ़े का वितरण शुरू

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर 
जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, खांडा फलसा, जोधपुर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित संजीवनी काढ़ा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। यह विशेष काढ़ा वायरल बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं में लाभकारी है और लोगों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

संजीवनी काढ़ा के औषधीय गुण

अस्पताल प्रभारी डॉ. राजकुमार चौहान ने बताया कि काढ़े में अडूसा, हल्दी, तुलसी, गिलोय, सोंठ, काली मिर्च, पिप्पली, मुलेठी, कंटकारी और गुड़ जैसे औषधीय तत्व शामिल हैं। ये सभी आयुर्वेदिक घटक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं और शरीर को रोगमुक्त बनाने में सहायक हैं।

काढ़ा वितरण की जानकारी 

शिविर संयोजक, वरिष्ठ कम्पाउंडर सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि काढ़ा प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसे स्टील या कांच के बर्तन में घर ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध है।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment