जाट समाज प्रतिभा सम्मान समारोह होगा
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की 137 जयंती 17 जनवरी 2025 को धूम धाम से जाट समाज परिसर में मनाई जाएगी।
जाट समाज बोरुंदा के अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया ने बताया कि बस स्टैंड के पास बोरुंदा खेड़ा जाट समाज सेवा समिति न्याती नोहरा में 17 जनवरी को किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की 137 वीं जयंती मनाई जायेगी। वहीं आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह व वार्षिक लेखा जोखा भी किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर समाज अध्यक्ष गोपाराम भंवरिया, सचिव रामचंद्र भंवरिया, सदस्य उम्मेद सिंह भंवरिया, ऊंकारराम बडियार, माणकराम बांगड़ा, नाथूराम जाट, शोभाराम भाकर, भंवरलाल पूनिया, मादूराम डूडी, महिपाल बेनीवाल, चिमनाराम डांगा व शंकरराम इनानिया सहित कई समाज के पदाधिकारीगण आवश्यक तैयारी में जुट गए।