Explore

Search

Tuesday, January 14, 2025, 7:05 pm

Tuesday, January 14, 2025, 7:05 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सर्जन की सुरमई सांझ…डॉक्टरों ने म्यूजिकल कार्यक्रम में रंग जमाया

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर में पहली बार आयोजित हुई डॉक्टरों की म्यूजिकल बीट – कराओके नाईट। यह सुरमयी संगीत कार्यक्रम पाल रोड स्थित मधुरम रॉयल परिसर लाँन में रविवार की रात हुआ। इस बेहतरीन आगाज़ में डॉक्टर्स ने जोश उमंग के साथ शिरकत की और गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सीनियर फिजिशियन डॉ अरविन्द माथुर के मुख्य आतिथय में हुई इस म्यूजिकल नाईट में डॉ. एसएन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा, उमेद व गाँधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अफ़ज़ल हकीम व डॉ एफ एस भाटी, सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिँह राठौड़, फिजिशियन, डॉ आलोक गुप्ता व डॉ विवेक भारद्वाज, एनेस्थीसियन डॉ गोपाल माहेश्वरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जोधपुर के सचिव डॉ सिद्धार्थ राज लोढ़ा एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

आयोजक डॉ आशीष व्यास, डॉ इमरान खान व डॉ अभिषेक शर्मा ने बताया कि देर रात करीब चार घंटे चली इस म्यूजिकल नाईट में 30 डॉक्टर्स ने अपनी प्रतिभा के साथ सुरमय फ़िल्मी गीत सुनाये। डॉ आशीष व्यास ने पर्दा हैं पर्दा, डॉ इमरान ने क्या हुआ तेरा वादा, डॉ आलोक गुप्ता व डॉ विवेक भारद्वाज ने मुकेश के गाये नग्मे सहित अन्य डॉक्टर्स ने मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, महेंद्र कपूर, मन्ना डे, मुकेश, हेमंत कुमार,अरिजीत,लता मंगेशकर, आशा भोसले आदि पाश्चर्व गायकों के नगमों की बेहतरीन प्रस्तुति कर समा बांध दिया। इस अवसर पर डॉ अरविन्द माथुर की स्मृति शेष पत्नी डॉ आशा माथुर की याद में फ़रवरी में होने वाले संभाग स्तरीय म्यूजिकल सिंगिंग कॉम्पीटिशन के पोस्टर का विमोचन किया गया। इसमें मेडिकल स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स भाग ले सकेंगे जिसका ग्रांड फिनाले जोधपुर में एक मार्च को होगा। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत डॉ आशीष व्यास ने किया तथा आभार डॉ इमरान खान ने किया। आदित्य नारायण कल्ला ने संचालन किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment