देर रात्रि तक जुलूस के साथ जश्न जारी रहा
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा सरपंच उप चुनाव में संतोष कंवर धर्मपत्नी भगवत सिंह राठौड़ 197 मतों से विजय होकर बोरुंदा सरपंच बनी। सरपंच उप चुनाव में संतोष कंवर राठौड़ के विजयी होने के बाद पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया। वहीं इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से गणेश चौक पुलिस थाना से रूप रजत मार्ग सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए प्राचीन गढ़ में विजय जुलूस डीजे व गाजों बाजों के साथ पहुंचा तथा देर रात्रि तक सरपंच बनने की जीत का जश्न जारी रहा। संतोष कंवर राठौड़ के पुत्र युवा सामाजिक कार्यकर्ता मानवेंद्रसिंह राठौड़ ने जीत को सभी 36 कौम की जीत और बोरुंदा गांव की जीत बताते हुए आभार जताया। इस विजयी जुलूस में सैकड़ों युवा नाचते हुए साथ रहे।
सुबह से चुनाव का दृश्य…धीमी गति से दिनभर मतदान जारी रहा
73.67 प्रतिशत मतदान हुआ
कुल मतदाता 11128
मतदान हुआ 8199
दो मतदान केंद्र बनाए
संतोष कंवर 197 मतों से विजय
बोरुंदा सरपंच उप चुनाव में दिनभर धीमी गति से हुए मतदान के बाद भी 73.67% मतदान हुआ तथा मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन भी दिन भर मुस्तैद नजर आया। 4126 वोट प्राप्त करते हुए संतोष कंवर धर्मपत्नी भगवत सिंह राठौड़ 197 मतों से विजय रहते हुए बोरुंदा सरपंच बनीं।
सरपंच उपचुनाव में शुक्रवार को दो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की धीमी चाल के बावजूद भी मतदान प्रतिशत 73.67 रहा। कुल 11128 में से 8199 लोगों ने मतदान का उपयोग किया। 10:00 तक 20.10 प्रतिशत, दोपहर 12:00 बजे 40.52 प्रतिशत दोपहर 3:00 बजे 61.09% तथा अंतिम 5:00 बजे तक 73.67% मतदान हुआ। भाग संख्या 164 में कुल 782 में से 596, भाग संख्या 165 में कुल 1206 में से 932, भाग संख्या 166 में 843 में से 536, भाग संख्या 167 में को 916 में से 616, भाग संख्या 168 में कुल 930 में से 683, भाग संख्या 169 में कुल 722 में से 516, भाग संख्या 170 में कुल 861 में से 712, वहीं दूसरे मतदान केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाग संख्या 171 में कुल 801 में से 600, भाग संख्या 172 में कुल 551 में से 388, भाग संख्या 173 में कुल 473 में से 370, भाग संख्या 174 में कुल 850 में से 592, भाग संख्या 175 में कुल 902 में से 701, भाग संख्या 176 में कुल 725 में से 535, भाग संख्या 177 में कुल 566 में से 422 लोगों ने मतदान का उपयोग किया।
102 वर्षीय महिला व दूल्हे ने किया मतदान
मतदान करने के लिए 102 वर्षीय महिला तथा एक युवक दूल्हा बने हुए मतदान किया। मतदान उपचुनाव होने के बावजूद भी मतदान जोरदार हुआ।
इन्होंने दिया व्यवस्था में सहयोग
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उपखंड अधिकारी नेमाराम चौधरी, बिलाड़ा पुलिस वृताधिकारी पदमदान, पीपाड़ तहसीलदार, बोरुंदा नायब तहसीलदार रामलाल भाम्बू, एससी एसटी सेल वृताधिकारी शंकरलाल, बोरुंदा थाना अधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई, सब इंस्पेक्टर नरपतदान रतनू, बिलाड़ा रिटर्निंग अधिकारी सोहनराम जवलिया, सहायक रिटर्निग अधिकारी राजेंद्रसिंह, आरआई जगदीशराम मेघवाल व पटवारी नेनाराम खोजा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे जिसमें 4126 मत प्राप्त करते हुए संतोष कुमार धर्मपत्नी भगवतसिंह राठौड़ सरपंच बनीं। दूसरे स्थान पर सोहनी देवी धर्मपत्नी मोहनराम गहलोत 3929 वोट प्राप्त किया। वहीं आशा कंवर धर्मपत्नी नटवरसिंह 48 मत, संगीता धर्मपत्नी लक्ष्मण भाटी 54 मत तथा नोटा को 42 मत मिले कुल 8199 मतदाताओं ने मतदान किया।
