बज़्म-ए-वली की तरफ से चांदी के मेडल से किया जाएगा सम्मान
राखी पुरोहित. बीकानेर
उर्दू साहित्य के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन ख़िदमात अंजाम दे रही है बज़्म-ए-वली संस्था। संस्था की तरफ से समय-समय पर उर्दू शाइरों और अदीबों का सम्मान तथा तरही और ग़ैर तरही नशिस्तें और मुशाइरे आयोजित किए जाते रहे हैं। संस्था की तरफ से नगर के उर्दू शाइरों का एज़ाज़ भी किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 15 फरवरी को शाम 5:00 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम श्री जुबिली नागरी भण्डार में नगर के चार नामचीन शाइरों बुनियाद ज़हीन, डॉ. ज़िया उल हसन क़ादरी, वली मोहम्मद ग़ौरी और असद अली ‘असद’ को सम्मान पेश किया जाएगा। सम्मान के तौर पर शॉल, माल्यार्पण, निशान-ए-यादगार और चांदी का मेडल पेश किया जाएगा। इस मौक़े पर एक ग़ैर तरही मुशायरा भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें नगर के उर्दू शाइर अपना कलाम पेश करेंगे।
बज़्म-ए-वली के अध्यक्ष इस्हाक़ ग़ौरी ‘शफ़क’और सचिव माजिद ख़ान ग़ौरी ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ उर्दू शायर ज़ाकिर अदीब करेंगे जबकि मुख्य अतिथि हाजी मक़सूद अहमद होंगे। विशिष्ट अतिथि रामपुरिया कॉलेज की उर्दू व्याख्याता शकीला बानो होंगी। संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी करेंगे।
