Explore

Search

Tuesday, March 18, 2025, 11:49 am

Tuesday, March 18, 2025, 11:49 am

LATEST NEWS
Lifestyle

श्याम का संकल्प साकार…राज्यपाल को ब्रोशर भेंट किया

Share This Post

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने श्याम भक्तों को दी शुभकामनाएं

शिव वर्मा. जोधपुर 

श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को समर्पित राजस्थान के प्रमुख संगठन श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा घर घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत संकल्प लेकर प्रारंभिक चरण में 100 श्याम बाबा की मूर्तियां का पूजन और वितरण करने के बाद 100 श्याम मंदिरों में विभिन्न संस्थाओं में स्थापित किए जाने के बाद पूरी जानकारी से सराबोर ब्रोशर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को भेंट किया गया।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े को जोधपुर प्रवास के दौरान श्याम भक्ति सेवा संस्थान की ओर से लिए गए संकल्प और अभियान चलाकर पूरे किए जाने के पहलू की जानकारी दी गई। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सभी श्याम भक्तों को अपनी शुभकामनाएं दी है। संस्थान अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में खाटू वाले श्याम बाबा के लगातार बढ़ते जा रहे पर्चे के बीच जब यहां श्याम बाबा के लिमिटेड मंदिर होने और श्याम बाबा के दर्शन लाख कोशिशों के बावजूद नहीं हो पाने पर श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने अपने संविधान में निर्धारित किए गए श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार के उद्देश्य को साकार करते हुए घर-घर श्याम हर घर श्याम का संकल्प लेकर गहन सर्वे करने के बाद जोधपुर के विभिन्न मंदिरों और संस्थानों में श्याम बाबा की 100 मूर्तियों लगाने के लिए मूर्तिकार जयशंकर चौहान और उनके परिवारजनों से मूर्तियों को तैयार करवा कर विधि विधान से पूजन के बाद वितरण करने का जो लक्ष्य निर्धारित किया और पूरी टीम के साथ मिलकर इसको साकार किया गया।

टीम भावना से श्याम बाबा की 100 मूर्तियों का विधि विधान से 19 जनवरी को जोधपुर के गीता भवन में पूजन कराकर महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज, राम स्नेही संत रामप्रसाद महाराज, संत अमृता राम महाराज, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी और गीता प्रचार मंडल के महामंत्री राजेश लोढ़ा जैसी विशिष्ट व्यक्तित्व वाली हस्तियों की मौजूदगी में ये मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों और संस्थाओं से आए श्याम बाबा के भक्तों और श्रद्धालुओं को जब सैकड़ो श्याम भक्तों की मौजूदगी में सौंपी गई। अब सभी जगह श्याम बाबा की मूर्ति की पूजा अर्चना हो रही है और आगे से आगे मूर्तियों के डिमांड भी बढ़ती जा रही है। इस पूरे अभियान को सफल बनाने में श्याम भक्ति सेवा संस्थान की पूरी टीम का समर्पण भाव जुड़ा रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment