-जांची यात्री सुविधाएं
-अमृत स्टेशन योजना की प्रगति का लिया जायजा
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर-पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोरा ने गुरुवार को जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
अपर महाप्रबंधक गुरुवार सुबह जोधपुर मंडल के सीमांत बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया तथा चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने रेलवे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संरक्षण और उनके उन्नयन के निर्देश दिए। अपर महाप्रबंधक अरोरा ने इस दौरान कोच केयर कॉम्प्लेक्स ,वाशिंग लाइन,रनिंग रूम व स्टेशन कार्यालयों का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने इस अवसर पर रेलवे की अमृत स्टेशन योजना के तहत बाड़मेर रेलवे स्टेशन के प्रारंभ हुए आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया तथा इसके लिए निर्धारित सभी मानकों की अनुपालना करने के संबंधितों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर-मुनाबाव रेल मार्ग पर किए जा रहे रेल विद्युतीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी हासिल की तथा जोधपुर मंडल पर निर्धारित समयावधि में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
अपर महाप्रबंधक के एक दिवसीय निरीक्षण दौरे के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मंडल परिचालन प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव,मंडल इंजीनियर अभिमन्यु शर्मा,सहायक वाणिज्य प्रबंधक विपिन यादव सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
