राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अवैध शराब की दुकान से 60 कार्टन शराब जब्त कर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना बिलाड़़ा के मालकोसनी गांव में अवैध शराब की दुकान से 60 काॅर्टन शराब जब्त कर सैल्स मैन समीर उर्फ विपीन निवासी बालासती को गिरफ््तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध रूप से अनाधिकृत स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें मिलने पर रोकथाम एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। श्री नवाबखाॅ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने गोपनीय रूप से अनाधिकृत स्थानों पर शराब बिक्री की आसूचना संकलित कर पुलिस थाना बिलाड़ा के मालकोसनी गांव स्थित गुजरावास रोड़ पर अवैध शराब की दुकान पर दबिश देकर दुकान से 60 काॅर्टून अवैध देशी व विदेशी शराब जब्त कर सैल्स मैन समीर उर्फ विपीन पुत्र गोपालचन्द टाक निवासी बालासती पुलिस थाना बिलाड़ा को गिरफ््तार किया।
पुलिस टीम का विवरण – अवैध शराब को जब्त की कार्यवाही करने वाली टीम जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम उ.नि., श्री श्रवणकुमार, मोहनराम, व मदनलाल तथा पुलिस थाना से श्री दुर्गाराम उ.नि., श्री देवेन्द्र मीणा, श्री महेन्द्र बिश्नोई को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
