राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जोधपुर। हिंदी सिनेमा के पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि उनके चहेते (फैंस) और उनका अनुसरण करने वाले कलाकारों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व उनके द्वारा गाए गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से स्वरांजलि देकर मनाई गई।
रातानाडा सुभाष चौक निवासी चंद्रसिंह गहलोत जो कि रेलवे विभाग से सेवानिवृत है और भजन व फिल्मी गीतों की प्रस्तुति (विशेष मुकेश के गीत) के सदाबहार व हरफनमौला कलाकार है और चंदूमामा के नाम से विख्यात है। उन्होंने अपने निवास पर स्वर्गीय मुकेश की तस्वीर के समक्ष सपरिवार विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा गाए गीतों की प्रस्तुति देखकर उन्हें याद करते हुए स्वरांजलि दी। चंद्रसिंह गहलोत ने बताया कि उन्होंने मुकेश के जीवन से प्रेरित होकर अपने इकलौते पुत्र का नाम भी मुकेश ही रखा।
