गायत्री देवी ट्रस्ट द्वारा होगा आयोजन, तैयारियां शुरू
राखी पुरोहित. जोधपुर
गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह (सिया – राम परिणय महोत्सव) का आयोजन 1 नवंबर को किया जाएगा. इस संदर्भ में एक मीटिंग का आयोजन रविवार 1 जून 2025 को किया गया. इस मीटिंग में सामूहिक विवाह की रूपरेखा पर चर्चा की गई और साथ ही अलग-अलग कमेटियों का गठन की रूपरेखा तैयार की गई. सर्वजातीय सामूहिक विवाह के पोस्टर का विमोचन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे चंद्रशेखर अरोड़ा, चंद्रप्रकाश आसेरी, विनती जांगिड़, चक्रेश मेहता, अशोक कुमार चितारा, राहुल चौहान, डॉ अनीता परिहार और उनकी टीम, रक्षिता बाफना और उनकी टीम, कृष्ण अरोड़ा और उनकी टीम, प्रेम प्रकाश और उनकी टीम, गुड्डी जी और उनकी टीम, शगुन व्यास, लता चौहान, नीतू सोलंकी, लक्ष्मी शेखावत, संजना महेश्वरी, स्नेहलता जांगिड, पिंकी अरोड़ा, टीकमदास सांखला, राजेश सिंघवी, संजीव व्यास, सुनील ओझा, संजीव राय, राजेश भाटिया, पुनवान कंवर जैन, पूजा माकड़, राजेश्वरी अरोड़ा, कृष्णा पवार, नंदकिशोर व्यास, राजेंद्र कुमार माथुर, आफताब खान, प्रमोद सोनगरा, गोपाल सिंह राठौड़, अविनाश मुथा और शहर के अन्य गणमान्य समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में चंद्रप्रकाश असेरी और विनती जांगिड़ ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद झापित किया ट्रस्ट के महासचिव चक्रेश मेहता ने अपने उद्बोधन में जोधपुर के अभी तक के सबसे शानदार सामूहिक विवाह के आयोजन का वादा किया.




