Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, October 7, 2024, 8:03 pm

Monday, October 7, 2024, 8:03 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

लम्बे समय से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

लम्बे समय से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नकबजनी, चोरी, लुट, फरार आरोपी, स्थाई वारन्टी व प्रकरणों में वाछित अरोपीयो की धरपकड अभियान के दौरान श्री बी आदित्य आईपीएस प्रशिक्षु थानाधिकारी डांगियावास व शाहीन सी आईपीएस प्रशिक्षु थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ की पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारन्टी अशोक उर्फ चुतराराम पुत्र मालाराम विश्नोई निवासी पीथावास पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर आयुक्तालय को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की।

उच्च अधिकारीगण द्वारा चलाये जा रहे स्थाई वारन्टी, पीओ, मफरूर की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री नवाब खान के सुपरविजन में श्री प्रेमकुमार वृताधिकारी भोपालगढ के नेतृत्व में श्री बी आदित्य आईपीएस प्रशिक्षु थानाधिकारी डांगियावास व थानाधिकारी भोपालगढ श्री शाहीन सी आईपीएस प्रोबेशनर मय पुलिस टीम भोपालगढ द्वारा स्थाई वारन्टीयो की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन कर फरार हुए स्थाई वारन्टीयो की तलाश के दौरान दिनांक 30.08.2023 को थाना हाजा का फरार स्थाई वारन्टी अशोक उर्फ चुतराराम पुत्र मालाराम विश्नोई निवासी पीथावास पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर आयुक्तालय को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस टीम 

इस कार्यवाही में श्री बी आदित्य आईपीएस प्रशिक्षु थानाधिकारी डांगियावास, श्री शाहीन सी आईपीएस प्रोबेशनर थानाधिकारी भोपालगढ मय टीम हैड कानि श्री सुरेश कानिस्टेबल भागीरथ, दिलीप, भागीरथ चालक व दिनेश कानि 2151 पीएस डांगियावास की भूमिका रही जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment