शिव वर्मा. जोधपुर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जल संरक्षण के संकल्पों के अनुरूप “वंदे गंगा” जल संरक्षण जन अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत जोधपुर में ऐतिहासिक पहल की गई है।
आज शहर विधायक अतुल भंसाली ने रातानाडा पुलिस लाइन स्थित लगभग 200 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी का अवलोकन कर उसके जीर्णोद्धार की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। यह कदम राजस्थान में जल स्रोतों जैसे बावड़ियों, पोखरों एवं कुओं के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इस बावड़ी के संरक्षण की पहल जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की इच्छा के अनुरूप की गई है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्रेट की टीम, एडीसीपी नाजिम अली, जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, प्लानिंग डायरेक्टर महेन्द्र कुमार इत्यादि गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रारंभ हुए इस अभियान के अंतर्गत बावड़ी को विश्वस्तरीय दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने का भी संकल्प लिया गया है। संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देकर इस ऐतिहासिक धरोहर के सौंदर्यकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे यह न केवल जल संरक्षण का प्रतीक बनेगी, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी जोधपुर की पहचान को और मजबूत करेगी।







