कवयित्री का परिचय :
नाम – डिम्पल प्रजापत मोरवाल
उपनाम – हिना प्रजापत मोरवाल (घर का नाम )
शहर – तखतगढ़ पाली
राज्य – राजस्थान
Education- b.ed
Number- 9588055373
हमारी किताबे – स्मृतिधारा , मेरी इच्छाशक्ति , सपनों की उड़ान , नई शुरुआत ।
इंस्टाग्राम – heena_kumari25
Writer_hyati25
Fechbook – Dimple Prajapat Morval
Fechbook page – मेरे एहसासों की धारा
Writer hyati
You tube – dimple prajapat morval
अजीब बरसात है
अजीब बरसात हैं
अब तो बिना मौसम के भी कहीं पर भी बरस जाती हैं ।
अजीब बरसात हैं
किसी की खुशियां भीगा कर चली जाती हैं
अजीब बरसात हैं
रावण को भी इस बार आग से जलने नहीं दिया
अजीब बरसात हैं
सरकार के पक्के कामों को पानी में बहा दिया
अजीब बरसात हैं
आई थी नवजीवन का उपहार करने
अजीब बरसात हैं
पर कर दिया मजदूरों के ऊपर दिवाली का भारी कर्जा
अजीब बरसात हैं
कभी इधर से कभी उधर से बरसो की सुखी नदियों को भी इस बार जगा दिया
अजीब बरसात है
सरकार के विकास की तिजोरी खोल दी
अजीब बरसात हैं
सूखे तालाब सूखे पड़े हैं
अजीब बरसात हैं
सड़कों के गड्ढों को भर रही हैं ।
अजीब बरसात हैं
किसी के लिए सुकून तो किसी के लिए कहर बन जाती हैं।
@writer_hyati25
जब रुक जाओ राह में कहीं…
जब रुक जाओ राह में कहीं
तो फिर से चलने का हौंसला जरूर रखना
अम्बर का सूरज अस्त होकर
उदय होता है ऊंचे पहाड़ों से
जब खोह जाओ भीड़ में कहीं
आंखे बंद कर एक बार खुद को खोज लेना
अंधेरे रास्तों से निकलकर
खुद जलता सूरज बनकर निकलना
आने वाला सफर नही होगा आसान तेरा
हर दिन नई चुनौतियों से खेलना होगा
अस्तबल के घेरे से निकलकर
सागर को चीरकर वो तेज घोड़ा बनना होगा ।
@writer_hyati25
