Explore

Search

Wednesday, October 8, 2025, 12:24 am

Wednesday, October 8, 2025, 12:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

राजस्थान राज्य की तीसरी सेना भर्ती रैली कोटा में 29 अक्टूबर से

Share This Post

राजस्थान के 18 जिलों ब्यावर (Beawar), भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाडा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलुंबर, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर के लिए रैली होगी

दिलीप कुमार पुरोहित. जोधपुर

9783414079 diliprakhai@gmail.com

वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती क्षेत्र, राजस्थान की तीसरी सेना भर्ती रैली सेना भर्ती कार्यालय, कोटा द्वारा महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम, नयापुरा, कोटा में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक होगी। राजस्थान के 18 जिलों, अर्थात ब्यावर (Beawar), भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाडा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलुंबर, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर के लिए होगी। कॉमन एंट्रेन्स एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से चुने गए उम्मीदवारों को इस रैली के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्‌समैन (8वीं पास और 10वीं पास) श्रेणियों के लिये काल- अप जारी किया गया है।

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, राजस्थान, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और उदयपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती रैली, राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है और कदाचार को रोकती है। तदनुसार, उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वह दलाली गतिविधियों का शिकार न बनें या फर्जी प्रवेश का सहारा न लें। यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को अपनी योग्यता दस्तावेज सिविल प्रशिक्षण अकादमियों या दलालों को नहीं सौंपने चाहिए और केवल मांगे जाने पर ही भर्ती कर्मचारियों को दस्तावेज सौंपने चाहिए।

विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है के वे ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखे या सेना भर्ती कार्यालय, कोटा से संपर्क करें।

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment