शिव वर्मा. जोधपुर
शरद पूर्णिमा पर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव श्री अजमीढ़ जयंती पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम होंगे। जोधपुर में इस वर्ष भी श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पूर्वज महाराजा अजमीढ़ जयंती समाज भवन में शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी ।
रामेश्वर मौसूण ने बताया कि जोधपुर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समाज के अध्यक्ष भोजराज कड़ेल ने बताया कि श्री अजमीढ़ जयंती कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा जुलूस महामंदिर तीसरी पोल से सुबह 9 बजे रवाना होकर महामंदिर से नागोरी गेट, शिप हाउस, मेड़ती गेट, हाथीराम ओडा, घंटाघर, नई सड़क, होते हुए जुलूस बाई जी का तालाब विराम लेंगे, वहीं सोजती गेट समाज भवन में पहुंचेंगे, शोभायात्रा के दौरान बीच रास्ते में जगह जगह पर पुष्प वर्षा भव्य स्वागत सत्कार एवं मनवार की जायेगी ।
युवा अध्यक्ष भूपेंद्र सहदेव ने बताया कि सोजती गेट समाज भवन में आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी महाराजा को माला पहना कर दीप प्रज्वलित करके आरती एवं पूजन किया जायेगा। इसके बाद में कई तरह के रंगारंग कार्यकम होंगे। वहीं झांकी में बने हुए सभी प्रतिभागियों और अनेक समाज बंधुओं को दुपट्टा पहना कर मुमोंटो देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे और समाज के आरोग्य धाम भवन निर्माण हेतु चर्चा करेंगे एवं अन्य कार्यक्रम कि रूपरेखा पर प्रकाश डाला जाएगा ।
