कार्यकर्ताओं ने जेसीबी कतार, गाजे-बाजे और गुलाब की पंखुड़ियों से किया स्वागत; केंद्रीय मंत्री ने भावुक होकर कहा – “मेरा निर्माण मेरे कार्यकर्ताओं ने किया है”
दिलीप कुमार पुरोहित. शिव वर्मा. जोधपुर. पोकरण
9783414079 diliprakhai@gmail.com
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जन्मोत्सव पर पोकरण में आत्मीयता के साथ मनाया गया। पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा। जैसलमेर – पोकरण मार्ग पर अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत द्वार, पुष्प सज्जा और बैनर-पोस्टर लगाकर अपने प्रिय नेता का स्वागत किया।
पोकरण पहुंचने पर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के बीच जनसैलाब उमड़ पड़ा। कार्यकर्ताओं ने जेसीबी की कतार लगाकर और फूलों की वर्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज के सानिध्य में सैकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
गुलाब की पंखुड़ियों से पगडंडी सजाई
गुलाब की पंखुड़ियों से पगडंडी सजाई गई, जिस पर से होकर केंद्रीय मंत्री मंच तक पहुंचे। लंगा कलाकारों ने किया स्वागत, लोक संगीत से गूंजा पोकरण। ख्यातनाम लंगा कलाकार पद्मश्री अनवर खान और उनकी टीम ने पारंपरिक मारवाड़ी लोक गीतों और स्वागत गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बना दिया। गीतों के बीच तालियों की गूंज और “गज्जू बन्ना जिंदाबाद के नारे लगातार लगते रहे।
जनसेवा का उपहार
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सेन समाज धर्मशाला में सभा कक्ष का लोकार्पण। इसके लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सांसद कोष से साढ़े सात लाख रुपए का बजट आवंटित किए थे। जन्मोत्सव के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने पोकरण पंचायत समिति परिसर स्थित सेन समाज धर्मशाला में नव निर्मित सार्वजनिक सभा कक्ष का लोकार्पण किया। यह कक्ष सांसद मद से साढ़े सात लाख रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना उनका कर्तव्य है, और यह कार्य जनआशीर्वाद से ही संभव है।
भावुक हुए शेखावत, बोले – “कार्यकर्ता ही मेरी असली शक्ति हैं”
जन्मोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मंच से भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा —
“जीवन का प्रत्येक क्षण हमें मृत्यु के एक कदम और करीब ले जाता है। जन्म और मृत्यु ईश्वर द्वारा तय की गई यात्रा का हिस्सा हैं। जन्मदिन इस बात का अवसर है कि हम सोचें – अब तक हमने क्या पाया, क्या कमाया, और जीवन को कितना सार्थक बनाया।” “मैंने पिछले तीन दिनों में जो प्रेम, स्नेह और अपनापन देखा, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। परसों रात से लेकर आज तक, हर क्षण कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण मुझे नई ऊर्जा देता रहा।” “भारतीय जनता पार्टी की शक्ति केवल उसके नेतृत्व में नहीं, बल्कि उसके कार्यकर्ताओं में निहित है।
मेरी यात्रा, मेरी पहचान, मेरा निर्माण — अगर किसी ने किया है तो वो आप सब कार्यकर्ताओं ने किया है।”
उन्होंने आगे कहा — “मेरी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत पोकरण की इस धरती से हुई थी। 2013 में शैतान सिंह जी के चुनाव के दौरान पहली बार मैंने धर्मशाला कार्यक्रम में मंच संभाला था। तब से लेकर आज तक, आपने मुझे जो स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद दिया, वही मेरी असली पूंजी है।” “मेरे पास अब पहले जैसा समय नहीं है कि हर पंद्रह दिन में आपके बीच आ सकूं, पर आपके प्रति मेरा स्नेह, अपनापन और जिम्मेदारी पहले से कहीं ज्यादा है। मैं हमेशा कहता हूं – भाजपा परिवार है और इस परिवार की आत्मा आप सब कार्यकर्ता हैं।”
आशीर्वाद लेकर किया समापन
कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने महंत प्रतापपुरी जी एवं जांबा पीठाधीश्वर भगवान दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “आप सबका यह प्रेम और आशीर्वाद ही मेरी प्रेरणा है। मैं अपने हर कर्म से इसका ऋणी रहूंगा।”
