विभिन्न शिक्षा स्तर वर्ग के युवक-युवतियां इस सम्मेलन में शामिल हुए, समाज ने अच्छे बंदोबस्त किए और कई दिनों की मेहनत रंग लाई और जोधपुर में वृहद स्तर पर आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ…।
दिलीप कुमार पुरोहित. जोधपुर
9783414079 diliprakhai@gmail.com
एक हजार से अधिक गौड़ समाज के युवक-युवतियों की नजरें भावी जीवन साथी पर टिकी थी।। इन 1 हजार युवक-युवतियों में विभिन्न शिक्षा स्तर का वर्ग शामिल था। प्रोफेशनल से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त भी युवक-युवतियां शामिल थीं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गौड़ ब्राह्मण महासभा संस्थान की ओर से परिचय सम्मेलन का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान में रविवार को किया गया।
सुबह से गांधी शांति प्रतिष्ठान में मेले सा माहौल रहा। युवक-युवतियों में उल्लास-उत्साह था। नजरें टकटकी लगाकर आस-पास किसी को टटोल रही थी। हर कोई इस उम्मीद में था कि शायद इस सम्मेलन में उनके भावी जीवन की राह खुल जाए। बस इसी आस में नजरे जीवन साथी को तलाश रही थी। कार्यकर्ताओं और आयोजकों ने कई दिनों से इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। बाकायदा जिम्मेदारियां बांटकर और टीम बनाई गई थी। महिला टीम को भी जिम्मेदारी बांटी गई थी।
पैरेंट्स के साथ आए थे युवक-युवतियां :
युवक-युवतियां अपने पैरेंट्स के साथ आए थे। गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से उनके लिए अच्छी व्यवस्था की गई। रजिस्ट्रेशन के बाद जब परिचय की बेला आई तो युवक-युवतियों ने बेबाकी से अपना परिचय दिया। युवक-युवतियां इस प्रयास में रहे कि उन्हें उपयुक्त जीवन साथी इसी सम्मेलन में मिल जाए। आयोजकों ने जोधपुर में इतने बड़े आयोजन को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए। कई दिनों की मेहनत रंग लाई और गौड़ ब्राह्मण समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सफल रहा।
आयोजन का उद्देश्य सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकना, दूसरे समाज में शादी को हतोत्साहित करना :
आयोजकों का मानना है कि समाज में दूसरे समाज में शादी करने की प्रवत्ति ना बढ़े। इसके लिए सोशल मीडिया को हतोत्साहित करना और युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना था ताकि युवक-युवतियां अपने पसंद की शादी अपने समाज में ही कर सकें। इसके लिए उपयुक्त वर-वधू की तलाश पूरी करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजकों का मानना है कि सोशल मीडिया के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। साथ ही समाज को ऐसे युवक-युवती परिचय सम्मेलनों की आवश्यकता है ताकि अपने ही समाज में युवक-युवतियां योग्य जोड़ी तलाश सकें।
