Explore

Search
Close this search box.

Search

Tuesday, October 22, 2024, 4:28 pm

Tuesday, October 22, 2024, 4:28 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

लम्बे समय से फरार 5000 रूपये का ईनामी वांछित मुल्जिम गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

लंबे समय से फरार 5 हजार रुपए का इनामी वांछित मुल्जिम गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना चामू द्वारा लम्बे समय से चोरी के मामले में फरार चल रहे ईनामी वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना चामू द्वारा सफलता हासिल की।

100 दिवसीय योजना अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणो में फरार चल रहे वांछित मुल्जिमानो की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण भोपालसिह लखावत के सुपरविजन में कैलाश कंवर वृताधिकारी वृत बालेसर के निर्देशन में ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना चामू के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लम्बे से फरार टॉप 10 में वांछित टॉप 10 मुलजिम रामनाथ पुत्र भंवरनाथ कालबेलिया उम्र 22 साल निवासी पण्डितो का बास पीएस चामू को तकनीकी आधार पर आसूचना सकंलन कर दस्तयाब कर दिनांक 11.06.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त मुलजिम पर पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम भी घोषित कर रखा था। मुलजिम से पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

रामनाथ पुत्र भंवरनाथ कालबेलिया उम्र 22 साल निवासी पण्डितो का बास पीएस चामू

पुलिस टीम –

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना चामू, श्रवण कुमार हैड कानि डीएसटी, सुरेश कानि, खींयाराम कानि (विशेष भूमिका), प्रेमसिंह कानि को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment