राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री जैन शवेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ के तत्वावधान में धारीवाल परिवार द्धारा आयोजित नव दिवसीय आयम्बिल ओली आराधना पर्व सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आभार जताया गया। संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि आचार्य तपोरत्नसुरी के शिष्यरत्न मुनि जगतपूज्यविजय साधु साध्वी आदि ठाणा की शुभ निश्रा में रसनेंद्रिय पर विजय प्राप्त करने हेतु नवदिवसिय शाश्वत नवपद ओली आराधना तपस्विओं के तप का पारणा अभिनन्दन अनुमोदना की गई। इसके लाभार्थी श्राविका श्रीमती उषा देवी-स्व.गुमानमल राकेश ,सुखेश , पुनित रोनक एवं समस्त धारीवाल परिवार थे। संघ अध्यक्ष हनुमानचंद तातेड, उपाध्यक्ष भैरूमल मेहता, सचिव उम्मेदराज रांका, संयोजक रिखबराज बोहरा, विनोद कुमार मेहता, ललित पोरवाल, बलवंत राज खिंवसरा, विनायकिया आदि कई संघ सदस्यों द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
