राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रालसा जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला विक्रान्त गुप्ता तथा सचिव आदित्य द्वारा मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह जोधपुर का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गरीब व असहाय बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। इसके बाद बैरको में बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। केन्द्रीय कारागृह में पुरुष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों को बताया गया कि यदि उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वे कारागृह प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सही पाई गई, सायंकालीन भोजन बनाने की प्रक्रिया चल रही थी, जो कि खाने की सूची के अनुसार थी। इस मौके पर जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत, जेलर हनवंत सिंह, जेलर कविता विश्नोई भी मौजूद रहे।