शिव वर्मा. जोधपुर
रुद्राक्ष के दूसरे हाफ़ में किए गए एकमात्र गोल से यूएमएफसी पुष्करणा फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद जोधपुर शाखा की ओर से उम्मेद राजकीय स्टेडियम में चल रही पुष्करणा फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में यूएमएफसी ने सेठी क्लब को कडे मुकाबले में 1-0 से हराया । विजय गोल रुद्राक्ष ने दूसरे हाफ़ के 7 वें मिनट में करके अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया । शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे सेठी क्लब ए एवं प्रगति क्लब ए के बीच खेला जाएगा । प्रतियोगिता में गुरुवार को राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दिनेश पुरोहित मुख्य अतिथि रहे । मैच में ग्रेट फुटबॉलर देवेंद्र आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की । यह प्रतियोगिता देवेंद्र आजाद को समर्पित की हुई है ।