Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 8, 2024, 9:09 pm

Friday, November 8, 2024, 9:09 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

प्रवासी राजस्थानी प्रतिभाओं का डॉ. टैस्सीटोरी प्रज्ञा-सम्मान होगा

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बीकानेर

राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति के पुरोधा महान ईटालियन विद्वान डॉ. लुईजि पिओ टैस्सीटोरी की स्मृति में प्रज्ञालय संस्थान एवं श्रीमती कमला-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट बीकानेर द्वारा राजस्थान से बाहर प्रवासी प्रतिभाओं जो राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में समर्पित भाव से उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। उन्हें डॉ. एल.पी टैस्सीटोरी प्रज्ञा सम्मान अर्पित किया जाएगा। संस्था संयोजक एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने बताया कि इस बार भी खास तौर से बंगाल की सांस्कृतिक भूमि कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी के समर्थक एवं भाषा साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने वाली प्रतिभाओं को टैस्सीटोरी प्रज्ञा सम्मान-2024 प्रदत्त किया जाएगा।

रंगा ने बताया कि इस बाबत तीनों क्षेत्र की प्रतिभाओं के चयन के लिए कोलकाता में साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले हिंगलाजदान रतनू एवं राजकुमार व्यास ‘काकू’ का क्रमशः प्रवासी प्रतिभाओं के चयन हेतु आयोजक संस्था द्वारा संयोजक एवं सहसंयोजक के रूप में मनोनयन किया गया। पूर्व में भी बंशीधर शर्मा, रतनशाह एवं महावीर बजाज का प्रज्ञा-सम्मान संस्था द्वारा अर्पित किया गया था। जिसका चयन भी रतनू एवं व्यास द्वारा ही किया गया था। रंगा ने बताया कि उक्त सम्मान हेतु चयन डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी की 105वीं पुण्यतिथि 22 नवम्बर 2024 से पूर्व किया जाएगा एवं चयन की गई भाषा साहित्य एवं संस्कृति की प्रतिभाओं का सम्मान एक भव्य समारोह के तहत कोलकाता में संस्था के ही हिंगलाजदान रतनू एवं राजकुमार व्यास ‘काकू’ द्वारा आयोजित किया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment