फलोदी : 58 प्रकरणों में जब्तशुदा 7531.9 किलोग्राम डोडा पोस्त व 2450 अफीम के परैधे, 168.75 ग्राम स्मैक ,1059 नशीली गोलियां व 15.98 ग्राम एमडीएमए को जलाकर किया नष्ट
डीके पुरोहित. जोधपुर
डोडा पोस्त, स्मैक, एमडीएमए, नशीली गोलियां व अफीम के पौधे नष्ट किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार विभिन्न थानों पर जब्तशुदा मादक पदार्थाें के नष्टीकरण हेतु न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अवैध डोडा पोस्त, स्मैक, एमडीएमए, नशीली गोलियां व अफीम के पौधों को फलोदी शहर के बाहर निश्चित स्थान पर जलाकर नष्ट किया गया।
पूजा अवाना ने बताया कि फलोदी जिले के सभी थानों पर जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थाें के नष्टीकरण (भस्मीकरण) करने हेतु पुलिस मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए थे। जिस पर नियमानुसार जिन प्रकरणों में न्यायालय से धारा 52 ए एनडीपीएस एक्ट की प्रक्रिया पूर्ण होने पर कुल 58 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध डोडा पोस्त, स्मैक, एमडीएमए, नशीली गोलियां व अफीम के पौधों के नष्ट करने हेतु आज तारीख मुकर्रर की जाकर नष्टीकरण समिति का गठन किया गया था। फलोदी जिले के सभी थानाधिकारीगण नष्टीकरण( भस्मीकरण) के आदेश प्राप्त प्रकरणों में जब्तशुदा वजह सबूत माल को लेकर हवाईपटी के पास स्थित खाली जगह पर पहुंचे। जहां पर नष्टीकरण समिति की अध्यक्ष पूजा अवाना,पुलिस अधीक्षक फलोदी, सदस्य ब्रजराज सिंह चारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, सदस्य रमेश ढाका निरीक्षक पुलिस, अपराध सहायक फलोदी मय समस्त थानाधिकारी गण उपस्थित रहे। नष्टीकरण(भस्मीकरण) के तहत सभी थानों के कुल 58 प्रकरणों में जब्तशुदा 7531.9 किलोग्राम डोडा पोस्त व 2450 अफीम के पोधे, 168.75 ग्राम स्मैंक 1059 नशीली गोलियां व 15.98 ग्राम एमडीएमए को नियमानुसार जलाया जाकर सम्पूर्ण कार्यवाही की फोटोग्राफी विडियोग्राफी की गई।