शिव वर्मा. जोधपुर
राजकोट गुजरात स्थित ग्राम प्रांसला में श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 25वें राष्ट्रकथा शिविर का आयोजन 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। इस शिविर में राज्य के 50 जिलों से 500 स्काउट विद्यार्थियों एवं 100 स्काउट शिक्षकों को भाग लेने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हैं।
जोधपुर संभाग के संयुक्त निदेशक शिक्षा शशि कपूर ने बताया कि इस आयोजन के लिए जोधपुर संभाग को 23 जिलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर के लिए बीकानेर संभाग की बस को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं जोधपुर संभाग की बसों को संयुक्त निदेशक कार्यालय, जोधपुर से संयुक्त निदेशक शशि कपूर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 26 दिसंबर 2024 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जोधपुर संभाग के प्रभारी, सहायक निदेशक रज्जाक मोहम्मद ने बताया कि इस शिविर में जोधपुर संभाग के 230 स्काउट विद्यार्थी और 46 शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। साथ ही, यह शिविर युवाओं के शैक्षिक और बौद्धिक विकास के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा। शिविर में राज्य के प्रतिभागी अपने अनुभवों से न केवल नई चीजें सीखेंगे बल्कि अपने भीतर देशभक्ति और सेवा भावना का भी विकास करेंगे।