सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खवासपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव घोड़ावट के रूपनगरी में निर्माणाधीन मारवाड़ सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से महादेव मंदिर के निर्माण में 2 लाख 51 हजार रुपए की राशि सहयोग रूप में दी गई। इस सीमेंट प्लांट के निर्देशक राजकुमार सिंह, डर्बा टेक्निकल निदेशक लक्ष्मीकांतम, एलवी शेषा रेड्डी, दीपक माथुर, बीसी जैन व अन्य पदाधिकारियों ने खवासपुरा में भ्रमण किया। जहां हजारों साल पुराने देवल महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। इस जीर्णोद्धार कार्य को उन्नति व प्रगति को लेकर सहयोग राशि के रूप में 2 लाख 51 हजार की राशि प्रदान की। इस दौरान ग्रामीण मंदिर के प्रतिनिधियों द्वारा यूनिट के पदाधिकारियों व सदस्यों का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान परसाराम जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सतनामी, युवानेता श्रवण गोलिया, तेजाराम देवासी, मालाराम देवासी, ओमप्रकाश जाखड़, रामनिवास देवड़ा, भंवरराम जाखड़, चंदाराम गोलिया, बाबूलाल सोनी, भानाराम देवासी, राजूराम जाखड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।