शिव वर्मा. जोधपुर
सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवार्थ अन्न क्षेत्र संत व जन सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 14 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले शिविर के लिए सैनाचार्य महाराज शुक्रवार को प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पूर्व शाम 5:30 से 8 बजे तक राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी श्री बाबा रामदेव मंदिर में महारानी हेमलता राजे के मुख्य आतिथ्य में सैनाचार्य का अभिनंदन समारोह होगा।
सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि प्लॉट नं. केसी-514, सेक्टर 5 रामानंदा (द) मार्ग, ओल्ड जीटी रोड प्रयागराज में सैनाचार्य आश्रम के लिए जमीन आवंटित हुई है। यहां विशाल पांडाल व कमरों का निर्माण करवाया गया है। सैनाचार्य आश्रम में लगभग डेढ़ माह तक प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की सेवार्थ निशुल्क अल्पाहार, चाय-पानी, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को प्रयागराज में गाजे-बाजों के साथ सैनाचार्य की पेशवाई निकलेगी, जिसमें महामंडलेश्वर कंचन गिरि सहित जूना अखाड़ा के सैकड़ों नागा संत व श्रद्धालु भाग लेंगे।