राखी पुरोहित. जोधपुर
श्री जागृति संस्थान की ओर से 19 जनवरी, रविवार को नेहरू पार्क स्थित डॉ. सावित्री मदन डागा भवन में नव वर्ष स्नेह मिलन व “नवांकुर” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के सचिव हर्षद सिंह भाटी ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित कार्यक्रम वरिष्ठ लोक व भजन गायक कालुराम प्रजापति, चंद्रसिंह गहलोत (चंदुमामा), महेंद्र सिंह पंवार, पंकज जांगिड़ व समाजसेवी संतोष राठी के आतिथ्य व संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्घोषिका मधुर परिहार करेगी। कार्यक्रम में सभी माननीय सदस्य किसी भी विधा में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे साथ ही नए व युवा कवियों को भी अपनी रचना प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा।