राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कहा यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को 550 रिक्त पदों पर लगाएं नहीं तो आंदोलन करेंगे
पारस शर्मा. जोधपुर
नर्सिंग भर्ती 2023 के पदस्थापन सूची में लगभग 450 नए नियमित नर्सिंग अधिकारी मिले, जिससे कि पावटा, मंडोर, चौपासनी, महात्मा गांधी चिकित्सालय सारे पद भर गए तथा काफी पद मथुरादास माथुर चिकित्सालय तथा उम्मेद के भर गए। जिससे कि वहां पर पदस्थापित यूटीबी नर्सिंग अधिकारीयो को हटाना प्रशासन की मजबूरी हो गई। इस हेतु आज राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर ने प्राचार्य से मुलाकात की तथा इस भर्ती के पश्चात भी उम्मेद अस्पताल, मथुरादास तथा अन्य अस्पतालों में लगभग 550 पद रिक्त है उन पर इन्हें पदस्थापित करने हेतु ज्ञापन दिया। जिस पर प्रधानाचार्य ने जल्द पदस्थापित करने हेतु आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर मर्ज के करने हेतु बात रखी। अध्यक्ष ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में लगभग 1020 पद रिक्त थे जिनमें से 670 पदों पर यूटीबी नर्सिंग अधिकारी कार्यरत है। तथा 450 नए कार्मिकों के आदेश कल हुए। तथा पहले से लगे यूटीबी कार्मिकों में से लगभग 180 इस भर्ती में पर्मानेंट हो गए। फिर भी अब 550 के करीब पद रिक्त है। चूंकि अब 500 के करीब यूटीबी नर्सिंग अधिकारी है तो इन्हें रिक्त पदों पर पदस्थापित करवाकर जोधपुर की जनता को फायदा दिया जा सकता है। तथा इनका रोजगार भी बचा हुआ रहेगा। फिर भी अगर पद खाली होते हुए भी निकाला जाएगा तो आंदोलन की राह लेंगे तथा कोर्ट में जाएंगे।