पूजा की थाली सजावट में कृतिका टाक ने बाजी मारी
आज गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता होगी
राखी पुरोहित. पारस शर्मा. जोधपुर
रामलीला मैदान में चल रहे पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेले में शुक्रवार को हजारों लोग पहुंचे। मेला रफ्तार पकड़ रहा है। प्रतिदिन अनेक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं हो रही है। साथ ही बिजनेस मीट और रक्तदान शिविर भी हो रहे हैं।
शुक्रवार को महिलाओं और बच्चों के लिए पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता एवं टोट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया । पूजा थाली प्रतियोगिता कन्वीनर स्वाति शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों में काफी उत्साह नजर आया , पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बेहतरीन अंदाज में थाली की सजावट की। कार्यक्रम में डॉ. राम गोयल एवं डॉ. बीना गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता कन्वीनर इंदु चौपड़ा ने बताया कि पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता में सुमित्रा पुनार, प्रेमवती निर्णायक की भूमिका में रहे। इस प्रतियोगिता में कृतिका टाक प्रथम, नेहा शर्मा एवं कावेरी कौशिक द्वितीय और पूनम सांखला एवं मुनीश अंसारी तीसरे स्थान पर रही, वहीं ललित चौहान और कश्मीद्रा ओझा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
टोट पेंटिंग प्रतियोगिता कन्वीनर चार्वी अग्रवाल ने बताया कि जूनिवर वर्ग ने नंदनी सोनी प्रथम, सोमंती जैन द्वितीय और पूर्व गोठी तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर वर्ग में अंजलि सोनावत प्रथम एवं संजय दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में खेमेन्द्र ओझा, नेहा शर्मा, शैला माहेश्वरी को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। शनिवार को गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता महावीर चोपड़ा ने बताया कि किसी भी कार्यक्रम की शुभ शुरुआत पूजा अर्चना से की जाती है और आज मेले में भी पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता के माध्यम से इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ है और हमारा प्रयास होगा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो, वही लघु उद्योग भारती की प्रदेश संयुक्त महामंत्री मंजू सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन में महिलाओं और बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और प्रतिदिन होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें हमारी सभ्यता और संस्कृति से भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बिंदु जैन प्रांत संयुक्त महामंत्री, मीनू दूगड़ प्रांत सचिव, मोना हरवानी महिला इकाई अध्यक्ष , इंदुबाला अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल , नलिनी बंसल,निधि सिंह, मनीषा शर्मा
भावना मोटवानी, रीनू जैन, अरुणा राठी, अपेक्षा जैन, मनीषा सारस्वत व अन्य सहयोगी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन एंकर आशीष पुरोहित ने किया।
बिज किड्स देगा बच्चों के बिजनेस आइडिया को मंच : 15 को होगा आयोजन
जोधपुर मे आयोजित हो रहे पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े आयोजन हस्तशिल्प उत्सव 2025 में इस बार नवाचार करते हुए बच्चों को बिजनेस की दुनिया से परिचित कराने और उनके उद्यमशीलता कौशल को निखारने के उद्देश्य से बिज किड्स का आयोजन 15 जनवरी, 2025 को रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा), जोधपुर में किया जाएगा। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्सव 2025 मुख्य संयोजक घनश्याम ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक अद्भुत अवसर है, जहां वे अपने व्यावसायिक कौशल को सीखने और निखारने का अनुभव प्राप्त करेंगे। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि यह पहल भविष्य के युवाओं को आत्मनिर्भर और व्यावसायिक रूप से जागरूक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर अभिनव परिहार व स्किलोनेशन किड्स के फाउंडर व कॉर्डिनेटर राघव शर्मा ने बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम में बच्चे अपने बिजनेस आइडिया पेश करेंगे और उनके व्यावसायिक कौशल को समर्थन राशि के माध्यम से इनवेस्टर इनवेस्ट भी करेंगे । साथ ही “मोस्ट इनोवेटिव आइडिया,” “मोस्ट इन्वेस्टेबल आइडिया,” और “कीडप्रेन्योर ऑफ द डे” जैसे खिताब से बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चों के भविष्य को दिशा देने वाले इस अनोखे अवसर का हिस्सा बनने के लिए अभी पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है। अधिक जानकारी हेतु 7300009266 पर संपर्क भी कर सकते हैं।
स्टैंडअप कॉमेडियन रविन्द्र जॉनी की कॉमेडी ने देर रात तक दर्शकों को गुदगुदाया
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के शुभारंभ पर गुरुवार को मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन रविन्द्र जॉनी ने देर तक लाफ्टर के साथ ऐसा गुदगुदाया कि लोग पेट पकड़कर हंसते रहे।उन्होंने अपने बचपन में मॉनिटर बनने की दास्तान, संस्कृत के श्लोकों से व्यंग्य, ए आई का जमाना,क्लास टेकर के किस्सों, महाभारत के युद्ध के पात्रों से व्यंग्य करके बहुत देर तक हंसाया।
कलाजगत की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कोरियोग्राफर अनुपमा वकील के निर्देशन में राजस्थान की विविधताओं से भरे लोक नृत्यों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। प्रोड्यूसर लक्ष्मीकांत छेनू ने कार्यक्रम का संयोजन किया। एंकरिंग प्रमोद सिंघल ने की। कार्यक्रम के आरम्भ में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष लघु उद्योग भारती के शांतिलाल बालड़,प्रांतीय अध्यक्ष महावीर चोपड़ा,दीपक माथुर,इंदु चोपड़ा,वीनू दुग्गड,शिल्पा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन और कलाकारों का अभिनंदन किया।सांस्कृतिक संयोजक राकेश श्रीवास्तव, सचिव पंकज लोढ़ा ने कलाकारों का सम्मान किया।
11 दिवसीय रक्तदान शिविर शुरू
लॉयंस क्लब जोधपुर ग्रेटर द्वारा पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 में भव्य प्रथम बार ऐतिहासिक 11 दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया । यह प्रथम बार किसी संस्था द्वारा जिसमें 11 दिन प्रतिदिन रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, जिससे जरूरत में जीवनदान के लिए उपयुक्त रक्त की व्यवस्था की जा सके । रक्तदान शिविर का उद्घाटन दक्षिण महापौर वनिता सेठ तथा लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा द्वारा किया गया। प्रथम दिन सर्वप्रथम पुखराज प्रजापत ने अपना रक्तदान कर शिविर का शुरुआत की।
शिविर के शुभारंभ में कई जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों का लायंस क्लब जोधपुर ग्रेटर के शिविर में स्वागत किया गया जसवंत सिंह बिश्नोई, विधायक बाबू सिंह राठौड़, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, लघु उद्योग भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, नरेंद्र कचछवा, प्रसनराज मेहता, अमित सिंघाटिया, पार्षद फतेह राज, लायन जयराज सिंह, हंसराज भारती, प्रकाश जीरावाल, भोपाल सिंह इत्यादी रहे । सभी ने इस मानव सेवा के लिए क्लब की प्रशंसा की । लॉयंस क्लब जोधपुर ग्रेटर के अध्यक्ष नितिन सालेचा, सचिव कुंदन जांगिड़, कोषाध्यक्ष अशोक श्रीमाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र खत्री, वरिष्ठ बाबूलाल शाह एवं वरिष्ठ लायन अधिवक्ता एम एस राजपुरोहित,पुखराज प्रजापत,सुरेन्द्र माथुर उपस्थित रहे ।