युवक नशेड़ी बताया जा रहा है, दीवार से आए दिन लोग टकराकर हो रहे चोटिल
पारस शर्मा. जोधपुर
सर्किट हाउस की दीवार से आए दिन लोग टकरा रहे हैं। कई स्कूटी सवार और कई बाइक सवार दीवार से टकराकर घायल हो चुके हैं। पिछले दिनों कार सवार नशेड़ी युवकों ने तेज गति से कार चलाकर दीवार तोड़ दी थी। शुक्रवार को फिर नशे की हालत में एक युवक ने दीवार से टकरा गया और घायल हो गया। पुलिस के जवानों ने नशेड़ी युवक को अस्पताल पहुंचाया।