-सुरक्षित रेल संचालन से जुड़े मानकों की जांच
-स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा
-यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश
राखी पुरोहित. जोधपुर
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को जोधपुर-जैसलमेर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के साथ ही चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ उन्होंने जैसलमेर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर संरक्षा और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की तथा विद्युतीकरण कार्य एवं इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के पश्चात समपार फाटकों की स्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जैसलमेर,रामदेवरा और फलोदी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्माण कार्यों के सभी निर्धारित मानकों की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीआरएम ने जैसलमेर के पास प्रमुख लदान साइडिंग सानू स्टेशन यार्ड तथा जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग यार्ड का भी निरीक्षण किया और तैनात कर्मचारियों से बातचीत की।
निरीक्षण दौरे में डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(सेंट्रल) विक्रम सिंह बड़गूजर सहित अनेक अधिकारी,सुपरवाइजर व निरीक्षक थे।