Explore

Search

Saturday, January 11, 2025, 11:47 am

Saturday, January 11, 2025, 11:47 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज महाकुंभ के लिए रवाना, पूर्व महारानी हेमलता राजे भी मौजूद थीं

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज की ओर से प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवार्थ अन्न क्षेत्र संत व जन सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 14 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले शिविर के लिए सैनाचार्य महाराज शुक्रवार रात को प्रयागराज के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी श्री बाबा रामदेव मंदिर में महारानी हेमलता राजे के मुख्य आतिथ्य में सैनाचार्य का अभिनंदन समारोह हुआ। इस मौके मीरासिंह, पायल बाईसा, पुष्पा सैन, संगीता अरोडा, डाक्टर अरुणा टाक, संगीता अग्रवाल, सरिता अरोडा सहित बडी संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालु मौजूद थे। इससे पूर्व महारानी ने बाबा की आरती व अखंड धूणी में आहुतियां दे निर्विघ्नं महाकुंभ की कामना की।

सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीरसिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि प्लॉट नं. केसी-514, सेक्टर 5 रामानंदा (द) मार्ग, ओल्ड जीटी रोड प्रयागराज में सैनाचार्य आश्रम के लिए जमीन आवंटित हुई है। यहां विशाल पांडाल व कमरों का निर्माण करवाया गया है। सैनाचार्य आश्रम में लगभग डेढ़ माह तक प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की सेवार्थ निशुल्क अल्पाहार, चाय-पानी, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था निशुल्क रहेगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को प्रयागराज में गाजे-बाजों के साथ सैनाचार्य की पेशवाई निकलेगी, जिसमें महामंडलेश्वर कंचन गिरि सहित जूना अखाड़ा के सैकड़ों नागा संत व श्रद्धालु भाग लेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment