राखी पुरोहित. जोधपुर
अखिल भारतीय भूतड़ा समिति की ओर से 12 जनवरी को 40वी आमसभा एवं पुरस्कार व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन माहेश्वरी जन उपयोगी भवन रातानाडा जोधपुर में आयोजित होगा। इसमें देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
समिति के सचिव राजेंद्र भूतड़ा ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 40 वर्षों से लगातार प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है ।
समिति के अध्यक्ष सुरेशचंद्र भूतड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मूख्य अतिथि ब्रजगोपाल भूतडा, जयपुर निवासी होगें। विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण भूतडा एवं अचलदास भूतडा, चैन्नई निवासी होगें । कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिसमें प्रतियोगिता आयोजन समिति का प्रभारी श्रीमती सन्तोष भूतडा तथा सामूहिक भोज आयोजन समिति के संयोजक अनुज भूतड़ा को बनाया गया है । सचिव राजेन्द्र भूतडा ने बताया कि समारोह में परिक्षाओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों व प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वालों का सम्मान किया जाएगा । धनराजजी भूतडा द्वारा पिछले 9 वर्षों से सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को गोल्ड मेंडल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठजनों का सम्मान, पुत्री जन्म पर एवं नवविवाहित जाेडों का भी सम्मान किया जायेगा ।