राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान ने शिक्षा ई क्षेत्र मे अनूठी मिसाल कायम करते हुए जोधपुर मे कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी बच्चों को कोचिंग निशुल्क देने का कार्य प्रारंभ किया है। संस्थान ने बाबा रामदेव निशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना सोमवार को शोभावतों की ढाणी स्थित गोपाल बाल वाटिका सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल मे शुरू की। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन महिला शक्ति से कराते हुए संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभना गोयल, सारिका पंवार, अदिति गुणपाल व ज्योत्सना ने की।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश राठी, सतीश गुणपाल, स्कूल संचालक शिवलाल पंवार उपस्थित थे। राठौड़ ने बताया कि जोधपुर में अभी दस जगह निशुल्क कोचिंग सेंटर की स्थापना कर रहे हैं। जहा किसी भी विद्यालय के बच्चे निशुल्क कोचिंग कर सकते हैं। संस्थान ने इस कोचिंग सेंटर में अध्ययन कराने के लिए महिला अध्यापक को ही रखा जाएगा। सभी 36 कौम के बच्चों के लिए कोचिंग निशुल्क रहेगी और कोई भी जानकारी लेनी हो बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराना हो तो संस्थान के हेल्पलाइन नंबर 9929443207 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अंग्रेजी और हिन्दी दोनों वर्गों की कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग सोमवार से ही शुरू कर दी गई है सभी दस सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। सभी बच्चों का फॉर्म भरा जाएगा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने बताया कि निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य गली गली मे जो कोचिंग सेंटर खुले हुए हैं और अभिभावकों से मोटी रकम लेकर बच्चों को पढाते हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि कोचिंग निशुल्क होनी चाहिए या फिर कोचिंग की जिम्मेदारी स्कूल के संचालकों की होनी चाहिए। अंत में अजय गोयल, सुंदर पंवार, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेमलता ने सभी का आभार व्यक्त किया।