Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 1:12 am

Thursday, January 16, 2025, 1:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता व दो पुत्र गिरफ्तार

Share This Post

घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कुल्हाडी व पाइप जब्त

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

जानलेवा हमला करने के आरोपी पिता व दो पुत्रों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना बाप द्वारा मारपीट व हत्या करने के प्रयास के प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल व अलाय जरब कुल्हाडी, पाइप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

प्रार्थी निरमा बिश्नोई निवासी राणेरी थाना बाप ने दिनांक 3.11.2024 को थाना बाप पर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 03.11.2024 को सुबह 9.30 बजे मेरे पति भादूराम अपने खेत में काम कर रहे थे, उसी समय रामरख पुत्र देवाराम, कुलदीप, मांगीलाल, मनिष, सदीप पुत्रगण रामरख जातियान बिश्नोई निवासीगण रामपुरा, रमेश पुत्र लेखराम निवासी जाम्बा एकराय होकर 2 ट्रेक्टर व 1 मोटर साइकिल पर आये व लाठियां व कुल्हाड़ियों से मेरे पति को जान से मारने की नियत से हमला कर लाठियों व कुल्हाड़ियों से मारपीट की। जिससे मेरे पति के गंभीर चोटें आई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 203 दिनांक 03.11.2024 जुर्म धारा 189(2) 115(2) 126(2)109)(1) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पूजा अवाना द्वारा जानलेवा हमला करने वालों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। जिस पर बृजराज सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व अचलसिंह देवडा वृताधिकारी वृत फलोदी के निकट सुपरविजन में सुखराम उनि थानाधिकारी बाप मय टीम द्वारा मुल्जिम रामरख राम पुत्र देवाराम उम्र 40 साल, मनीष उम्र 19 साल, कुलदीप उम्र 23 साल पुत्रगण रामरखराम सभी जातियान विश्नोई निवासीगण रामनगर राणेरी थाना बाप जिला फलोदी को गिरफ्तार किया। अनुसंधान से पाया गया कि मजरूब भादूराम व मुल्जिम रामरखराम सगे भाई हैं, जिनके बीच जमीनी विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद के कारण मुल्जिमों द्वारा मजरूब भादूराम को जान से मारने की नियत से हमला कर मारपीट की। आरोपीगणों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाइकिल व अलाय जरब कुल्हाडी व फववारा पाइप जब्त किया गया। कार्यवाही में सुखराम उनि थानाधिकारी बाप मय, हैड कानि पूनाराम, कानि सुनिल, मनोज, श्यामसुन्दर, ओमप्रकाश की भूमिका सराहनीय रही हैै।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment