कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
डीएड स्पेशल एजुकेशन में 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। इससे इस परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्र फेल होना रिजल्ट की पारदर्शिता और विश्वनीयता पर भी सवाल खड़े करता है। गौरतलब है कि यह एक एक स्पेशल s t c होती है जिसमें दिव्यांग बच्चों के n b e r द्वारा रेगुलर में सेकंड ईयर में 90 प्रतिशत छात्र छात्राओं को फेल कर दिया है। यह एक प्रश्नचिन्ह लग चुका है। अत इसका पुनः परीक्षा परिणाम निकालने की मांग की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुन परिणाम अपडेट किया जा रहा है।
