पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर द्वारा 14वां सामूहिक विवाह 14 फरवरी को शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित श्री पंचायत भवन परिसर में आयोजित होगा। जिसके बैनर का श्री पंचायत, बाईजी का तालाब श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी, श्री गंगाराम प्याऊ भवाद एवं समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों तथा गणमान्य समाजबंधुओं की मेजबानी में श्री पंचायत भवन कार्यालय में विमोचन किया गया।
समाज के प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि विमोचन के साथ-साथ सामूहिक विवाह समारोह के संदर्भ में श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें श्री पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रकाश शर्मा एवं मोहनलाल जायलवाल को संयोजक तथा तीन अन्य भामाशाहों का एक संयोजक मंडल बनाया गया। सामूहिक विवाह को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया जिसमें मंच संचालन समिति, चंदा संग्रहण समिति, आय-व्यय विवरण समिति, पाणिग्रहण संस्कार समिति, भोजन व्यवस्था समिति, उपहार खरीद समिति, स्वागत समिति एवं अन्य समितियां का गठन कर उनके संयोजक नियुक्त किए गए।
समाज के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि विवाह योग्य बालक-बालिकाओं की आयु 21 वर्ष व 18 वर्ष होनी आवश्यक है। पंजीकरण के लिए आयु से संबंधित प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मपत्री एवं माता-पिता द्वारा आवश्यक शर्तें लागू होने के संदर्भ में शपथ पत्र श्री पंचायत के पदाधिकारियों को देना आवश्यक होगा। इस दौरान ज्योतिस्वरुप धनेरवा, सोनाराम बुढल, सुरेश कुलरियां, भगवानाराम फौजी, डीपी शर्मा, रामेश्वरलाल हर्षवाल, रामदयाल धामू, भीयाराम सलूण, गणपतलाल जायलवाल, रामदयाल जादम, फतेहराज मांकड़, दिलीप छड़िया, प्रमोद बरड़वा, कुलदीप बरड़वा, पवन चुईल, विनोद आसलिया, डालुराम उत्तम, भंवरलाल सलूण सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।
