Explore

Search

Sunday, April 13, 2025, 6:17 am

Sunday, April 13, 2025, 6:17 am

LATEST NEWS
Lifestyle

क्रीड़ा भारती व मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट,योगाशन के संयुक्त तत्वादन में उम्मेद भवन पेलेस में बनाया गया पिरामिड

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

क्रीड़ा भारती, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, योगासन भारत के खिलाड़ियों व टीम योग एलायंस द्वारा योगासन भारत के सेक्रेटरी जनरल डा जयदीप आर्य, योगासन कोच यशदीप सिंह कच्छवाह व गजराज सिंह शेखावत के निर्देशन में 10वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उम्मेद भवन पेलेस में बनाया गया खूबसूरत पिरामिड।
क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर कार्याध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया की 21 जून को आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा। क्रीड़ा भारती द्वारा अन्य संस्थाओ के साथ मिलकर 21 जून को 100 से अधिक स्थानो पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। धनाडिया ने बताया की योग कार्यक्रमों में जोधपुर नगर निगम दक्षिण का भी सहयोग रहेगा। धनाडिया ने बताया कि आगामी योग दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम गोशाला मैदान में आयोजित होगा। साथ ही लाल मैदान, रेलवे स्टेडियम, मंडोर गार्डेन, स्पार्टन क्रिकेट अकादमी, माउंट कारमेल, शा.शि. महाविधालय, चौपासनी शिक्षण समिति, पुष्टिकर महिला महाविधालय, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, आईएनआईएफडी (INIFD) के अलावा कई स्वयं सेवी संस्थानों में क्रीड़ा भारती योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का कार्यक्रम करवाएंगे। गजराज सिंह ने बताया की पिरामिड में योगासन खिलाड़ियों मोहित ,आकाश,आशीष,उज्ज्वल,अर्जुन,ऋतिकमेघा,एकता,खुशी,डॉली,लेखिका,पहल,परिणीति,यशस्वी,ख्याति,अंजली विश्नोई की सहभागिता रही।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment