शिव वर्मा. जोधपुर
शहर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। पृथ्वीराज नगर विकास समिति की ओर से संचालित श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव महारानी पार्क परिसर स्थित मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र भंसाली ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे सामुदायिक भवन में सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसके बाद शाम को पंडित यशवंत व्यास के सानिध्य में 7.30 बजे महाआरती हुई एवं आरती के बाद प्रसादी का आयोजन किया गया।
इसी तरह रांकावत समाज की ओर से रांकावत समाज के ईष्टदेव श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में जोधपुर मुख्य संस्था (ट्रस्ट) के तत्वावधान में भव्य हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुंदरकांड पाठ किया गया और शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में झांकियां आकर्षण का केंद्र र ही। आकर्षक बैंड, डीजे साउंड, घोड़े साथ ही भगवा /सफेद परिधान में मातृशक्ति एवं युवाओं की दोपहिया वाहन, (स्कूटी/बाईक) रैली आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित सुंदरकांड पाठ,झांकियां खूब सराही गई। मुख्य अतिथि संत रामप्रसाद रामद्वारा थे। राजेंद्र पालीवाल, देवेन्द्र जोशी, राजेंद्र गोयल, संपत, प्रकाश कोटेचा, मुकेश के व्यास, ओम प्रकाश चन्दोरा, मिश्रीलाल गुरगुरिया, श्याम गोयल (अध्यक्ष), जगदीश गुरगुरिया, रतनदास पेशवा, दिनेश बोरावड़, पवन पेशवा, अनिल गोयल, परमेश्वर पेशवा, रमेश गोयल, प्रेमनारायण, किशोर गोयल (P. S.), सन्तोष माधवत, मिश्रीलाल गुरगुरिया, छगनदास पेशवा, संजय लाडवा, राजेन्द्र राजमणि, सूरज सिसोदिया, जयनारायण मनोरा, बालकिशन चास्टा, मुकेश चांदोरा, गौरीशंकर चांदोरा, राजेश मालवीय, जुगलकिशोर, कानदास सुराणा, देवांशु राजमणि एवं मातृशक्ति, तारामणि मनोरा, अलका राजमणि, श्याम गोयल (अध्यक्ष), रणछोड़दास नागौरा (महामंत्री) एवं समस्त सलाहकार मण्डल एवं कार्यकारिणी रांकावत (देशस्थ ऋग्वेदी) ब्राह्मण सार्वजनिक ट्रस्ट, जोधपुर मौजूद थे।
इसी तरह चांदपोल स्थित रामपोल बारी श्री बालाजी मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। आयोजककर्ता हिम्मत सिंह व भीखू रांकावत ने बताया कि सुबह हवन व पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दोपहर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड, कर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। भगवान हनुमान के 21 किलो काजू-बादाम (ड्रायफ्रूट) का भोग लगाया गया। शाम को महाआरती कर भक्तजनो में प्रसाद का विवरण किया गया एवं भजन गायक नरेंद्र कुमावत की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई । बजरंग बली के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
