डीके व्यास अध्यक्ष और सुरेश केवलिया सचिव बने
राखी पुरोहित. जोधपुर
जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर का गौरीशंकर महादेव मन्दिर ब्रह्मबाग में नववर्ष 2025 के कैलेण्डर का विमोचन किया गया ।बारह पृष्ठ के रंगीन कैलेण्डर में समाज के कार्यक्रमों की चित्रावली के साथ जोधपुर शहर के प्रमुख पुष्करणाओं के मन्दिरों के पाट उत्सव, स्वतन्त्रता सेनानी सागर मल गोपा, सत्यदेव व्यास, लालचन्द जोशी, जयनारायण व्यास, विष्णु कुमार व्यास एवं बाल मुकन्द बिस्सा के सचित्र सहित पुण्यतिथि, समाजसेवी स्व गोर्वधनदास कल्ला, देवकीनन्दन बट्टू एवं बीएम व्यास की पुण्यतिथि का उल्लेख कर समाजसेवी व स्वतन्त्रता सेनानियों को याद किया।
इस अवसर पर समाज के निर्विरोध सम्पन्न हुए चुनाव परिणामों की घोषणा चुनाव अधिकारी कमल किशोर केवलिया ने की। समिति के अध्यक्ष पद पर तीसरी बार डीके व्यास को व सचिव पद पर सुरेश केवलिया को विजयी घोषित किया। श्याम सुन्दर बिस्सा को उपाघ्यक्ष, अनिल गोपा सहसचिव, सुरेन्द्र कुमार थानवी कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं चन्द्र शेखर व्यास, राम कुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास, नरेन्द्र कुमार बट्टू, अर्पित श्रीपत एवं अर्चना बिस्सा को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं चुनाव अधिकारी कमल केवलिया ने निष्ठा की शपथ दिलवायी ।
समिति की ओर से चुनाव अधिकारी कमल किशोर केवलिया, पुष्करणा समाज जैसलमेर पर पुस्तक लिखने वाले लेखक जुगल किशोर गज्जा व साहित्य कार जितेन्द बट्टू का पुप्प हार ,जैसलमेरी पगडी से अभिनन्दन किया ।
समारोह के प्रारम्भ में पौष माह के उलक्ष्य पर पौष बडा का आयोजन किया गया। इस अवसर में समाज कई गणमान्य सपरिवार उपस्थित थे। कार्यक्रम में अल्पहार की व्यवस्था सविता हर्ष , कविता बिस्स्सा , भारती पुरोहित व अनिल गोपा ने किया तो कैलेंण्डर वितरण व्यवस्था गुरुदत्त बिस्सा एवं साक्षी बिस्सा ने संभाली। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुरेश केवलिया ने किया। अध्यक्ष डीके व्यास ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।