Explore

Search

Sunday, January 5, 2025, 3:10 pm

Sunday, January 5, 2025, 3:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तेरापंथ महिला मंडल संगठन की यात्रा का आगाज

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की संगठन यात्रा का आग़ाज़ मारवाड़ क्षेत्र में सरदारपुरा से हुआ। संगठन यात्रा में जयपुर स आईं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी भूरा, मारवाड़ अंचल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीता बैंगानी तथा बालोतरा से  मीना ओस्तवाल शामिल हुईं । कार्यक्रम साध्वी प्रमोदश्री के सान्निध्य में अमर नगर तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री ने नमस्कार महामंत्र द्वारा किया। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया ।

महिला मंडल अध्यक्ष  दिलखुश तातेड़ ने सभी का अभिनंदन किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीता बैंगानी ने साध्वी प्रमुखा के संदेश का वाचन किया तथा मीना ओस्तवाल ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सरिता डागा के संदेश का वाचन किया । साध्वी प्रमोद श्री ने अपने प्रेरणा पाथेय में कहा कि आज का युग महिलाओं का युग है । भारत की राष्ट्रपति भी स्वयं एक महिला है । महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं, और एक कविता के माध्यम से नारी को शक्ति का रूप बताया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय लक्ष्मी भूरा ने अपने वक्तव्य में बताया कि कोई भी संस्था एक व्यक्ति से नहीं अपितु एक समूह से मिलकर बनती है और उस संस्था की ज़िम्मेदारी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे मंडल के सदस्यों पर होती है । उन्होंने संघ तथा संविधान के बारे में सटीक जानकारी दी तथा बहनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । कन्या मंडल संयोजिका कनिका बाफना ने अपने विचार व्यक्त किए । महिला मंडल की बहनों ने रोचक तरीक़े से सामूहिक गीतिका के माध्यम से अपने भावों की प्रस्तुति दी । आभार मंत्री चेतना घोड़ावत ने किया । संचालन उपाध्यक्ष  अमिता बेद ने किया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment