राखी पुरोहित. जोधपुर
महिलाओं की साहित्यिक संस्था संभावना द्वारा सुप्रसिद्ध लेखिका एवं कवयित्री अमृता प्रीतम के जन्म दिवस के अवसर पर “मैं तुम्हें फिर मिलूंगी ” नामक कार्यक्रम का आयोजन मदन सावित्री डागा साहित्यिक भवन में किया गयाl
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार दीप्ति कुलश्रेष्ठ ने अमृता प्रीतम की कहानियों का विस्तृत विश्लेषण किया एवं उन्हें उनके जीवन से जुड़ी हुई रचनाएं बताया l डॉ. सूरज माहेश्वरी ने अमृता प्रीतम की दो कविताओं का पाठ करते हुए चिंतन उनके स्तर, संवेदना एवं परानुभूति को रेखांकित किया और अमृता प्रीतम को सच्ची प्रेम की अनुभूति की अलख जगाने वाली कवयित्री कहा l डॉ रेणुका श्रीवास्तव ने अमृता प्रीतम की जीवनी पर गहन चर्चा करते हुए उनकी कहानियों के मर्म पर प्रकाश डाला l विशिष्ट अतिथि कमलेश तिवारी ने अमृता प्रीतम की आत्मकथा “रसीदी टिकट “के माध्यम से उनके जीवन के उतार-चढ़ाव, किशोर बच्चों के उद्वेग, आदि का गहन विश्लेषण किया l इस कार्यक्रम में डॉ पदमजा शर्मा, नीना छिब्बर, कालूराम प्रजापत डॉ कविता डागा डॉ मनीष डागा, डॉ शिवानी के साथ-साथ जोधपुर के जाने माने साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थेl कार्यक्रम का संचालन आशा पाराशर ने किया तथा संभावना की सचिव डॉ अंजना चौधरी ने स्वागत एवं धन्यवाद व्यापित किया।